जाने-माने अभिनेताओं ने बीजेपी से सहयोग करने से इंकार
इंडियन एक्सप्रेस के दिनांक 07/04/2024 के कूमिकपूर के इंसाइड ट्रेक में एक दिलचस्प समाचार का उल्लेख है। वह समाचार इस प्रकार है ‘‘कुछ केन्द्रिय मंत्रियों और एक महाराष्ट्र के नेता को बीजेपी हाईकमाण्ड ने यह जिम्मेदारी दी थी कि वे 2024 के चुनाव में बॉलिवुड के कुछ जानमाने चेहरों से सहायता करने का अनुरोध करें। इनका यह मिशन पूरी तरह असफल रहा क्योंकि सलमान खान, अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित, जैकीश्रॉप, डिम्पल कपाड़िया और उर्मिला मण्तोंडकर ने स्पष्ट शब्दों में चुनावी राजनीति में पड़ने से असमर्थता प्रकट की। उन्होंने साफ कहा कि वह चुनावी राजनीति में पड़ना नहीं चाहते हैं।
‘‘बॉलिवुड के इन चेहरों ने यह महसूस किया होगा कि आज के ध्रुवीकरण वाले वातावरण में यह उचित होगा कि वे राजनीति से दूर रहें। कुछ बॉलिवुड के बड़े चेहरों ने अयोध्या में राम मंदिर के भव्य समारोह में भाग लिया था। परंतु उसके बाद सोशल मीडिया में इस बात के लिए उनकी जबरदस्त आलोचना की गई थी। इसके मद्देनजर उन्होंने भाजपा के मंत्रियों और नेताओं के अनुरोध को स्वीकार करना उचित नहीं समझा।’’
-एल.एस. हरदेनिया