डीडीयू रेल मंडल अंतर्गत अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रेल अधिकारियों के साथ मिलकर औरंगाबाद सांसद ने किया लिफ्ट का विधिवत उद्घाटन
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) - गया - हावड़ा जंक्शन मुख्य रेल खंड पर स्थित अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार दिनांक - 10 फरवरी 2024 को औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने मंडल अधिकारियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से विधिवत संकल्प करने के पश्चात नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर लिफ्ट का उद्घाटन कर दिया. जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) रेल मंडल के डी0सी0एम0, सुधांशु रंजन के साथ अन्य अधिकारी एवं स्टेशन अधीक्षक, अरविंद कुमार भी मौजूद रहे. इसके अलावे भाजपा के तमाम कार्यकर्ता एवं जिले भर के लोग भी काफी संख्या में मौजूद रहे.
लिफ्ट का विधिवत उद्घाटन करने के पश्चात सर्वप्रथम औरंगाबाद के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह लिफ्ट से नीचे गए, और पुनः प्लेटफार्म के ऊपर बनी हुईं पूल पर वापस आए.
इस मौके पर अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के अधीक्षक, अरविंद कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सबको मैं रेल परिवार की तरफ से बहुत-बहुत स्वागत करता हूं.
आप इस कार्यक्रम के गवाही बने. कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए यहां उपस्थित हुए. इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि औरंगाबाद स्टेशन हमारे माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री ने एक योजना बनाई है अमृत भारत स्टेशन योजना. जिसके तहत पूरे देश के प्रथम फेज में 508 स्टेशनों का चयनित किया गया है. जिसके तहत यात्री सुविधाओं का विकास करना है, और उस 508 स्टेशनों में प्रथम फेज का जो चयन हुआ है. हम लोग बहुत ही सौभाग्यशाली हैं. औरंगाबाद के लोग, की आपका अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन भी इस 508 स्टेशनों में चयनित हुआ है. आप देखेंगे कि आने वाले समय में इस स्टेशन का पूरा प्रारूप चेंज दिखाई पड़ेगा. इसका शिलान्यास भी हमारे माननीय सांसद द्वारा ही किया गया था.
इस कार्यक्रम का, और आज आप देख रहे हैं, कि बहुत सारे जो है कार्यक्रम चल रहे हैं. कुछ दिनो में ये सारा कार्यक्रम धरातल पर दिखाई पड़ने लगेगी. जितने भी यात्री सुविधा में एक क्लास स्टेशन में जो होना चाहिए. जो पहले से था, और जो नहीं था. उसको सबको पुरा किया जाएगा, और सब बिल्कुल आधुनिक तौर पर बनाया जा रहा है. इसमें हमारे माननीय सांसद का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है, और आज से ही नहीं. उस दिन से मैं देख रहा हूं माननीय सांसद महोदय का, कि जब पहले यहां मात्र सियालदह एक्सप्रेस और देहरादून एक्सप्रेस रुकती थी.
इसके बाद पहली गाड़ी 2801 अप / 2802 डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव किया था, और हमें जहां तक याद है लगता है कि ये उसी गाड़ी से दिल्ली से आए भी थे, और यहां की जनता ने भव्य स्वागत किया था. काफी जल सैलाब उमड़ा था. मैं उस समय यहां मौजुद था. फिर यहां गाड़ियों का रुकने का निरंतर सिलसिला चला.
आज इस रूट से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेन यहां पर अब रूकती है. ट्रेन ही नहीं बल्कि और जितने भी पहले के वनिस्पत यात्री सुविधाओं में काफी बढ़ोतरी हो गई. इनका सफल प्रयास रहा है, सांसद महोदय का. इसके लिए रेल परिवार और स्थानीय होने के नाते औरंगाबाद जिला के निवासी की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद और स्वागत करता हूं.