औरंगाबाद सीएफएल के द्वारा विभिन्न बैंकिंग योजनाओं की जानकारी सीधे ग्रामीण स्तर पर दी जा रही है ।
औरंगाबाद से केशव कुमार सिंह का रिपोर्ट :
औरंगाबाद जिले के खैराबिंद पंचायत के मंजुराही गांव में विभिन्न बैंकिंग योजनाओं के साथ आय का स्त्रोत कैसे बढ़ाएं के बारे में वित्तिय प्रशिक्षण दिया गया।.इस दौरान लोगो को बचत खाता , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना,प्रधानमंत्री मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सुकन्या समृद्ध योजना, अटल पेंशन योजना आदि के बारे में बताया गया ।
बतातें चलें कि भारतीय रिजर्व बैंक के पहल पर जो स्वाधार फिनक्सीस द्वारा संचालित किया जा रहा है जो पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से उपरोकत कार्यक्रम जारी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारतीय रिजर्ब बैंक के DGM रंजीता चौधरी, मैनेजर साक्षी, असिस्टेंट मैनेजर स्याम साथ ही LDM उपेंद्र चतुर्वेदी ,जीविका BPM प्राची, स्वधार फिनक्सीस के RM संतोष कुमार , ARM नीरज कुमार AM मनोरंजन पाठक CFL इंचार्ज कुंदन कुमार ,ट्रेनर सुनील कुमार जीविका CM मंजू जी और कई जीविका सदस्य ,ग्रामीण उपस्थित थे ।