चंदन कुमार हत्याकांड मामले में भाजपा सांसद ने दिया मीडिया के सवालों के जवाब

बसडीहा गांव निवासी मृतक, चंदन कुमार की हुई हत्या मामले में पीड़ित परिवारो को साथ देते हुए औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह भी अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय स्थित चर्चित रमेश चौक पर शनिवार दिनांक -11 मार्च 2023 को धरना में शामिल हुए. इसी क्रम में जब संवाददाता ने औरंगाबाद के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह से विभिन्न मुद्दों पर सवाल पूछा तो पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ये सब कुछ सरकार के शह पर ही हो रहा है.

चंदन कुमार हत्याकांड मामले में भाजपा सांसद ने दिया मीडिया के सवालों के जवाब
mp statement Chandan Kumar murder case

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी सांसद, सुशील कुमार सिंह ने पीड़ित परिवारों का साथ देते हुए अपने समर्थकों के साथ शनिवार दिनांक - 13 मार्च 2023 को सुबह-सुबह ही सरकार विरोधी जमकर नारा लगाते हुए जिला मुख्यालय स्थित चर्चित रमेश चौक पर धरना दिया. जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर तथा लोजपा (रामविलास) के ही प्रदेश संसदीय बोर्ड उपाध्यक्ष, चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह भी धरना में शामिल हुए.

इसके अलावे इस धरना कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष, मुकेश शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अनिल सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, अनीता सिंह, जिला परिषद, धनंजय सिंह, सांसद मीडिया प्रभारी, मितेंद्र कुमार सिंह, अंकित सिंह, जिला मंत्री, धर्मेंद्र शर्मा, तेज नारायण प्रसाद वैश्य, राकेश कुमार देवता, अभिषेक सिंह वसु, दीपक सिंह, जिला उपाध्यक्ष, दीनानाथ विश्वकर्मा, युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह इत्यादि भी शामिल हुए.

ज्ञात हो कि धरना का मुख्य कारण था कि बसडीहा गांव निवासी, चंदन कुमार की हत्या बारुण प्रखंड अंतर्गत टेंगरा में अपराधियों द्वारा कर दी गई. इसी मामले को लेकर पीड़ित परिजनों के घर की महिलाएं भी मुख्यालय स्थित रमेश चौक पर धरना में शामिल होकर चित्कार करने लगी.

ध्यातव्य हो कि इसी मौके पर धरना में शामिल औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह से जब उपस्थित मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछा. तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए औरंगाबाद के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने कहा कि ये सब कुछ सरकार के शह पर ही हो रहा है. अधिकारियों को भी पता है कि सरकार की मंशा क्या है.  सरकार व शासन यदि चाह जाए. तो कोई भी दोषी / अपराधी जेल के अंदर होगा लेकिन सरकार ऐसा चाहती ही नहीं है.

इसके बाद जब संवाददाता ने भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह से सवाल पूछा कि आपका इस हत्याकांड मामले में प्रशासन व सरकार से क्या मांग है. तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मेरा मांग है कि दोषी अपराधियों पर संवैधानिक तरीके से अविलंब कार्रवाई की जाए. और दोषी थानाध्यक्ष पर भी वरीय पुलिस पदाधिकारी अविलंब कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष के पद से हटाएं और बराबर का दोषी चौकीदार पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

तब संवाददाता ने औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह से सवाल पूछा कि होली के दिन ही रात्रि में देवकुंड थानाध्यक्ष, सुबोध कुमार द्वारा भी अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत बनतारा गांव में पहुंचकर बॉक्स बजा रहे गरीब तबके के लोगों की पिटाई की गई है. जिसको लेकर बौखलाए ग्रामीणों ने भी देवकुंड थानाध्यक्ष, सुबोध कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए वरीय पदाधिकारियों से मांग की है कि नियमानुकूल तरीके से विभागीय कार्रवाई करके देवकुंड थानाध्यक्ष को पद से अविलंब हटाया जाए. इस संबंध में आप क्या कहना चाहेंगे.

तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने कहा कि देवकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बनतारा गांव में गरीब परिवारों को होलिका दहन करने से भी रोका गया. और देवकुंड थानाध्यक्ष द्वारा गलत तरीका अपनाते हुए होली के दिन ही रात्रि में बनतारा गांव पहुंचकर गरीब परिवार व गरीब परिवारों की महिलाओं को भी पीटा गया है. जो सरासर अन्याय है. जबकि होली का महान पर्व खुशी और उल्लास का पर्व है. इसलिए बनतारा गांव में भी देवकुंड थानाध्यक्ष, सुबोध कुमार द्वारा जो जनता के साथ बर्ताव किया गया है. वह क्षम्य नहीं है.

इसके बाद औरंगाबाद के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बनतारा गांव के मामले में कल ही हमारे पास लोग आए हुए थे. तब हमने पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्राम से बात करके बनतारा गांव के पीड़ित परिजनों को मिलवाया भी. इसलिए बनतारा गांव के मामले में भी मेरा मांग है कि एक निश्चित समय सीमा के अंदर दोषी थानाध्यक्ष पर वरीय पदाधिकारी को कार्रवाई करनी चाहिए.

तब संवादाता ने औरंगाबाद के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह से सवाल पूछा कि ओबरा प्रखंड अंतर्गत बेल गांव में भी दो समुदायों के बीच कई वर्षों से विवाद बना हुआ है. जिसके वजह से आज तक भी होलिका दहन के दिन हिंदू समुदायों द्वारा बेल गांव में होलिका दहन नहीं की जाती है और होलिका दहन के मुद्दे पर कोई सॉल्यूशन भी नहीं निकल पाया है. इसलिए आप इस मुद्दे पर क्या कहना चाहेंगे. तब औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार बेल गांव के मामले में भी सॉल्यूशन ही नहीं निकालना चाहती है. सरकार के पास सारे अधिकार होते हैं. सरकार यदि चाह जाए. तो कोई भी दोषी या अपराधी जेल के अंदर ही होगा. लेकिन सरकार की इच्छाशक्ति ही नहीं है. यह मेरा मानना है.

ध्यातव्य हो कि रमेश चौक स्थित धरना स्थल पर ही बसडीहा निवासी मृतक चंदन कुमार का  शव रखकर भी लोगों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की. जहां शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशासन भी मौजूद रही.