भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड खैरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: ( बिहार ) बारुण - नबीनगर एन0टी0पी0सी0 मुख्य पथ पर खैरा के समीप स्थित भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड में भी इस बार 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह के पावन अवसर पर हर्षोल्लास के साथ झंडोतोलन किया गया! इस पावन मौके पर स्टेडियम परिसर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रवि प्रकाश ने झंडोतोलन करते हुए राष्ट्रध्वज को सलामी दी!
इसके बाद परियोजना प्रमुख ने 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह के पावन मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एन0टी0पी0सी0 कंपनी के साथ-साथ भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड ( बी0आर0बी0सी0एल0 ) परियोजना की उपलब्धियों के बारे में तथा सभी क्षेत्रों में चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा किया! संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा और मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत जुड़कर हम आजादी के अमृत महोत्सव से होते हुए आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर रहे हैं! यह हरेक भारतीय को गौरवान्वित होने का विषय है!
तत्पश्चात इस पावन मौके पर सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने राष्ट्र के चौमुखी विकास में भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड ( बी0आर0बी0सी0एल0 ) की भूमिका पर भी प्रकाश डाला, और सामाजिक दायित्वों के प्रति भी अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की! इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा केंद्रीय सुरक्षा बल एवं स्कूली बच्चों की प्लाटुनो का भी निरीक्षण किया गया!
इस कार्यक्रम में समारोह को खूबसूरत बनाते हुए अकादमी स्कूल और बल भवन के छात्र - छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी! जिससे कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो ने काफी तारीफ भी किया, और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम परिसर भी झूम उठा! आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कर्मचारी वर्ग में योग्यता अवार्ड ( मेरीटोरियस ) व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( सी0आई0एस0एफ0 ) अवार्ड इत्यादि भी दिया! साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रवि प्रकाश ने आयोजन में उपस्थित सभी कर्मचारी एवं उनके परिजन सहयोगी संस्थाओ एवं परियोजना से प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से जुड़े हुए साथियों का भी आभार प्रकट करते हुए उन्हें आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दी!
इस पावन अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस खेल परिसर में आयोजित समारोह के दौरान संगिनी लेडीज क्लब सहित विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों, सी0आई0एस0एफ0 अधिकारियों तथा जवानों, एसोसिएशन प्रतिनिधियों सहित सोन ऊर्जा टाउनशिप व आसपास के गांव वासियों की भी गरिमामई उपस्थिति रही! जिसकी जानकारी संवाददाता को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एच0आर मीडिया, पूजा बत्रा ने दी है!