सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी के बाद यूपी में निकाय चुनाव का रास्ता साफ, जल्द ही जारी होगी अधिसूचना
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव के लिए हरी झंडी दे दी है। यूपी सरकार की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि ओबीसी आयोग ने ट्रिपल टेस्ट के आधार पर अपनी रिपोर्ट सबमिट कर दी गई है। इसे कैबिनेट में रखने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में भी दाखिल कर दिया गया है।सुप्रीम कोर्ट ने यह भी पूछा कि चुनाव की घोषणा कब तक हो सकती है। इस पर महाधिवक्ता की ओर से बताया गया कि अगले दो दिनों में चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि 24 से 48 घंटे के अंदर यूपी में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी और आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में ओ बी सी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद लंबे समय से लगाए जा रहे कयास पर फिलहाल विराम लग गया है !! सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव कराने की अनुमति प्रदान कर दी lसुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब राज्य चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी करेगा l
माननीय उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को दो दिन के भीतर निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी करने के आदेश दिए हैंl ओबीसी आरक्षण के साथ निकाय चुनाव कराने की इजाजत कोर्ट ने ओबीसी आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार किया lसुप्रीम कोर्ट ओबीसी आरक्षण इसी हफ्ते जारी हो सकता है l
माननीय उच्च न्यायालय द्वारा ओ बी सी आयोग द्वारा रिपोर्ट स्वीकार कर ओ सी बी आरक्षण के साथ नगरी निकाय चुनाव कराने का आदेश फैसले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा फैसला स्वागत योग्य योग्य हैl
श्री योगी ने कहा कि विध सम्मत तरीके से आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार समय बंद ढंग से नगरी निकाय चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है l निकाय चुनाव पर माननीय उच्च न्यायालय फैसले पर नगर विकास ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन इजाजत मिलने के बाद न्यायालय के आदेशों का पालन होगा l