अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों का किया जाएगा सुविधायुक्त विकास: सुशील कुमार सिंह
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर में कुल - 508 रेलवे स्टेशनों का नये तरीके से विकसित किया जाएगा, जिसमें यात्रियों की बैठने की अच्छी व्यवस्था, पदाधिकारियों की बैठने की अच्छी व्यवस्था, प्लेटफार्म की अच्छी व्यवस्था, एक्सलेटर सहित सभी अच्छी व्यवस्थाओं से युक्त सुविधा उपलब्ध होगी. जिसकी शुरुआत आज से ही माननीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी ने किया है.
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने रविवार दिनांक - 06 अगस्त 2023 को अपने मुख्यालय स्थित आवास पर अमृत भारत स्टेशन योजना से संबंधित मुद्दे पर जानकारी देने हेतु एक प्रेस कॉफ्रेंस आयोजन किया. जिसमें जानकारी देते हुए बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर में कुल - 508 रेलवे स्टेशनों का नये तरीके से विकसित किया जाएगा, जिसमें यात्रियों की बैठने की अच्छी व्यवस्था, पदाधिकारियों की बैठने की अच्छी व्यवस्था, प्लेटफार्म की अच्छी व्यवस्था, एक्सलेटर सहित सभी अच्छी व्यवस्थाओं से युक्त सुविधा उपलब्ध होगी. जिसकी शुरुआत आज से ही माननीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी ने किया है.
आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान ही संवाददाता ने जब औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह से सवाल पूछा कि एनपीजीसीएल परियोजना स्थल अंकोरहा का चर्चित रेलवे रेलवे स्टेशन, अंकोरहा में जब से कोरोनाकाल शुरू हुआ था. उसी वक्त से एनपीजीसीएल परियोजना स्थल अंकोरहा का मुख्य रेलवे स्टेशन अंकोरहा में इंटरसिटी एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस जैसे महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव बंद हो चुका है. जो अभी तक अंकोरहा रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग द्वारा ट्रेनों का ठहराव सुचारू रूप से सुनिश्चित नहीं कराया गया है, जबकि एनपीजीसीएल परियोजना स्थल का चर्चित रेलवे स्टेशन अंकोरहा, कई ग्रामीण क्षेत्रों के गांवों को भी जोड़ती है. इसीलिए क्षेत्र की जनता की भी लगातार मांग है, कि पूर्व की तरह ही अंकोरहा रेलवे स्टेशन पर कोरोनाकाल से बंद पड़ी हुई सभी ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित होना चाहिए. तब औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हाल ही में मेरे द्वारा नबीनगर रोड रेलवे स्टेशन पर भी कोरोनाकाल से बंद पड़ी हुई महत्वपूर्ण इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर ठहराव सुनिश्चित कराया गया है. आपने रेलवे स्टेशन के अंकोरहा के संबंध में भी जानकारी दिया, तो हम प्रयास करते हैं कि अंकोरहा रेलवे स्टेशन पर भी कोरोनाकाल से बंद पड़ी हुई प्रमुख ट्रेनों का पुनः सुचारू रूप से ठहराव सुनिश्चित हो.
इसके बाद औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि औरंगाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिला मुख्यालय औरंगाबाद का रेलवे स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज एवं गुरारू रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है.
भाजपा सांसद ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जो भी रेलवे स्टेशन का नये तरीके से सारी सुविधा युक्त विकास किया जाएगा. वहां के रेलवे स्टेशन पर उसी क्षेत्र का चर्चित मंदिर, ऐतिहासिक धरोहर, स्वतंत्रता सेनानी, शहीद जवान इत्यादि की मूर्तियां डिजाइन तैयार कर लगाई जाएगी. जैसे जिला मुख्यालय औरंगाबाद का रेलवे स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड पर चर्चित भगवान भास्कर की नगरी देव सूर्य मंदिर की मूर्तियां लगाई जानी है. उसी प्रकार अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जाने वाले प्रत्येक रेलवे स्टेशनों पर स्थानीय चर्चित स्थानों की ही मूर्तियां डिजाइन तैयार करके लगाई जाएगी, ताकि देश भर में एक अलग संदेश जाए, की किसी भी क्षेत्र में भारत अमृत स्टेशन योजना के तहत जो नये तरीके से रेलवे स्टेशन का विकास किया गया है. वहां पर स्थानीय इलाके की चर्चित मूर्तियां ही लगाई गई है.
इसके बाद जब उपस्थित पत्रकारों ने औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह से सवाल पूछा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नये सिरे से जो रेलवे स्टेशन का विकास किया जाना है. वह कितने दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा. तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने कहा कि लगभग 02 साल के अंदर ही बनकर तैयार हो जाएगा.
इस आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में जिलाध्यक्ष, मुकेश शर्मा, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रतिनिधि, आलोक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित रहे.