रफीगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्तमान में 41 लाभुकों का हुआ चयन

नगर पंचायत रफीगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्तमान 41 लाभुकों का किया गया चयन: डॉक्टर गुलाम शाहिद

रफीगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्तमान में  41 लाभुकों का  हुआ चयन
41 PMi Awas Yojana beneficiaries have been selected in Rafiganj

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) नगर - पंचायत, रफीगंज में इस बार मीरीख दरखशां ने जब से मुख्य पार्षद (चेयरमैन) के रूप में पदभार ग्रहण की है. तब से वर्तमान तक कुल - 41 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयन किया गया है. ध्यातव्य हो कि नगर पंचायत, रफीगंज के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि, डॉक्टर गुलाम शाहिद से जब संवाददाता की मुलाकात शनिवार दिनांक - 05 अगस्त 2023 की संध्या लगभग 4:00 बजे रफीगंज स्थित आवास पर ही हुई. तब बातचीत के क्रम में ही जानकारी देते हुए बताया कि इस बार चेयरमैन, मीरीख दरखशां ने जब से नगर पंचायत, रफीगंज की पदभार संभाली है. तब से लेकर वर्तमान तक कुल - 41 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयन किया गया है. जिनका शीघ्र ही कार्य आदेश दिया जाएगा.

इसके अलावे मुख्य पार्षद (चेयरमैन) प्रतिनिधि, डॉक्टर गुलाम शाहिद, पूर्व उप - चेयरमैन, हरेंद्र कुमार एवं चुनाव प्रभारी, डॉक्टर योगेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि विगत 5 - 6 वर्षों से लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि को लगभग 50 - 60 लाभुकों को राशि विमुक्त किया गया है. ताकि ससमय प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण किया जा सके. साथ ही नगर पंचायत, रफीगंज में 06 टावर को नया लाइट अधिष्ठापन किया गया है.

इसके बाद चेयरमैन प्रतिनिधि, डॉक्टर गुलाम शाहिद ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग एक - डेढ़ माह बाद कई जनहित योजनाओं का निविदा (टेंडर) भी निकाला जाएगा. इसके अलावे वार्ड नंबर - 05 से वार्ड नंबर - 12 तक प्याऊ लगाने का कार्य भी चालू है. लगभग दो करोड़ रुपया से अधिक का टेंडर प्रक्रियाधीन है.

ज्ञात हो कि अंत में नगर पंचायत, रफीगंज के चेयरमैन प्रतिनिधि, डॉक्टर गुलाम शाहिद ने संवाददाता से हुई बातचीत के क्रम में जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर - 01 से वार्ड नंबर - 04 तक पी0एच0डी0 विभाग ने नल - जल योजना के अंतर्गत कुल - 17 करोड़ 20 लाख रुपया अगस्त 2022 में ही ले लिया था. जिसका मुख्य पार्षद के शिकायत पर जब पी0एच0डी0 विभाग के विशेष सचिव ने 19 जुलाई 2023 को जांच किया, तो पाया कि एक भी घर में पानी उपलब्ध नहीं है.

ज्ञात हो कि नगर पंचायत, रफीगंज के संबंध में जानकारी मिली, की पी0एच0डी0 विभाग के विशेष सचिव ने जब नल - जल योजना का जांच किया था. तब नगर पंचायत, रफीगंज की आक्रोशित जनता ने भला - बुरा भी कहा था.