ओखला क्षेत्र में एमए फाउंडेशन द्वारा हाजी कालोनी, गफ्फार मंजिल में लगा फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन

ओखला क्षेत्र में एमए फाउंडेशन द्वारा हाजी कालोनी, गफ्फार मंजिल में लगा फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन

एमए फाउंडेशन द्वारा हाजी कालोनी में फ्री मेडिकल कैम्प

New Delhi, 22 September, 2024: आज दिनांक 22 सितम्बर 2024 को ओखला क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एम.ए. फाउंडेशन द्वारा हाजी काॅलोनी, गफ्फार मंजिल में फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया. डाॅ. रेहाना और डाॅ. परवीन के अन्य विशेषज्ञ डाॅक्टर महिला, बच्चों, वृद्धों की हर बीमारी की मुफ्त जांच और मुफ्त दवाई से सेवा कर रहे हैं.

इस तरह के फ्री कैम्प डाॅ. रेहाना और डाॅ. परवीन ओखला क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर लगाते रहे हैं और आगे भी लगाते रहेंगे. क्षेत्र के लोगों तक पहुंचने का एक मात्र साधन मस्जिद है और जब भी कैम्प लगाना होता है तो मस्जिद से इस इसकी सूचना लोगों तक पहुंचा दी जाती है.

हम कैम्प में थे तो लोग अपनी आमदानी, किराया और खर्चे को लेकर डाॅक्टर से शिकायत कर रहे थे कि इतनी मंहगाई, किराया भाडा इत्यादि के कारण बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल नही कर पाते हैं. अक्सर यह कहानी हर उस परिवार की है जिसकी आमदानी बहुत कम है. इस लिए इस तरह के कैम्प से एक हल्की सी मदद और उम्मीद लगती है. आखिर समाज में कुछ समाज सेवी है जो जनता की सेवा को ही अपना धर्म समझते हैं और जहां तक डाॅक्टरों के व्यवसाय का सवाल है वह हर क्षेत्र में है जिन्होंने इंसानियत को पीछे डाला हुआ है लेकिन एम.ए. फाउंडेशन निरन्तर जहां तक हो सकेगा इंसानियत की सेवा में पीछे नहीं हटेगा.

इस सराहनीय कार्य के लिए हम डाॅक्टर रेहाना और डाॅक्टर परवीन को तथा उनकी टीम को बधाई देते हैं.

by मोईन खान