पेयजल संकट पर बोले रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह

पेयजल संकट पर बोले रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह
Manoj Kumar Singh former LJP candidate from Rafiganj assembly constituency

अजय कुमार पाण्डेय / अनिल कुमार विश्वकर्मा:

औरंगाबाद: (बिहार) रफीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बघौरा पंचायत के वार्ड नंबर - 02 स्थित खैरी बिगहा पर पानी की उत्पन्न घोर समस्या मामले में जब इस्मा टाइम्स संवाददाता ने रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी एवं वर्तमान लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, मनोज कुमार सिंह से हुई भेंट वार्ता के दौरान सवाल पूछा कि आज लगभग ढाई - तीन महीने से खैरी बिगहा पर बिल्कुल ही पानी समाप्त हो गया है.

खैरी बिगहा पर लगभग 28 - 30 घरों की आबादी है. जो कासमा के बगल में ही बनी हुई चर्चित इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप पड़ता है, और खैरी बिगहा पर स्थानीय निवासियों के लिए मात्र एक हैंड पंप (चापाकल) ही प्यास मिटाने हेतु सहारा था. वो भी आज लगभग ढाई - तीन महीने से फेल हो चुका है. हालांकि खैरी बिगहा के नाम पर ही सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल नल - जल योजना के तहत विभागीय समरसेबल बोरिंग करवाकर पानी की टंकी भी लगवाया गया थी. लेकिन बघौरा पंचायत के ही वार्ड नंबर - 02 के वार्ड सदस्य, धर्मदेव यादव एवं खैरी बिगहा के ग्रामीणों का कहना है कि जिस वक्त सरकारी नल - जल योजना के अंतर्गत समरसेबल बोरिंग कराकर पानी की टंकी बैठाने की बात हो रही थी. उसी वक्त हम लोगों के खैरी बिगहा पर लोकेशन लेकर मैपिंग भी किया गया था. लेकिन इस स्थान से हटाकर ऐसा जगह पर सरकारी समरसेबल बोरिंग करवाकर पानी की टंकी लगवा दिया गया. जहां शुरू से ही पानी पर्याप्त मात्रा में मौजूद नहीं था, और उस वक्त हम लोगों ने विभागीय लोगों को मना भी किया था, कि जहां पर आप लोग समरसेबल बोरिंग कराकर पानी की टंकी लगवाना चाह रहे हैं. वहां पर पानी ही मौजूद नहीं है. इससे बेहतर है कि हम लोगों के खैरी बिगहा पर ही नल - जल योजना के अंतर्गत समरसेबल बोरिंग करवाकर पानी की टंकी लगवा दीजिए, क्योंकि यहां पर मात्र 50 फीट पर ही भरपूर मात्रा में पानी भी मौजूद है.

इसके अलावे जहां पर सरकारी समरसेबल बोरिंग करवाकर पानी की टंकी लगाया गया है. उससे स्थानीय वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों के मुताबिक अगल-बगल रहने वाले मात्र दो - तीन घरों को ही पानी का फायदा भी होता है, क्योंकि खैरी बिगहा पर भी जो सरकारी नल - जल योजना के अंतर्गत पाइप बिछाकर घर - घर में नल लगाया गया है. उससे वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों के मुताबिक ही कभी किसी के घर में पानी पहुंचता ही नहीं है, और जब से नल - जल योजना अंतर्गत समरसेबल बोरिंग कराकर पानी की टंकी बैठाया गया है. उसी वक्त से समरसेबल मोटर चलाने के लिए भी विद्युत कनेक्शन के बजाय सोलर लाइट का ही कनेक्शन दिया गया है. जो वार्ड सदस्य, धर्मदेव यादव एवं ग्रामीणों के मुताबिक काफी देर तक लोड भी नहीं उठा पाता है, और नल - जल योजना के अंतर्गत लगाया गया समरसेबल मोटर यदि चलता भी है, तो मात्र 10 - 15 मिनट के अंदर ही स्वत: पानी देना बंद कर देता है.

इसलिए आप इस संबंध में क्या कहना चाहेंगे. तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी एवं वर्तमान लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह सब बिहार - सरकार की गलत नीतियों के कारण ही जनता खामियाजा भुगत रही है. गर्मी भीषण है. जल संकट सर्वत्र है. पूरा इलाका जल संकट से त्रस्त है. नल - जल योजना में बड़े पैमाने पर शुरू से ही घोटाला हुआ है.

जिस समय रफीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर - 02 के खैरी बिगहा पर अति महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल नल - जल योजना के अंतर्गत सरकारी समरसेबल बोरिंग करवाकर पानी की टंकी लगवाया गया था. उसी वक्त से ही खैरी बिगहा पर नल - जल योजना के अंतर्गत लगवाया गया सरकारी समरसेबल मोटर भी फेल है. बिहार - सरकार ने जनप्रतिनिधि को भी उत्पन्न पानी की घोर समस्या से तत्कालिक स्थिति में निजात दिलाने के लिए हैंड पंप (चापाकल) योजना को भी समाप्त कर दिया है. जो बिल्कुल ही गलत नीति है. इसलिए हम बिहार - सरकार से मांग करते हैं, कि सभी जनप्रतिनिधि को चाहे विधायक हो, सांसद हो, विधान पार्षद हो या स्थानीय मुखिया हो. पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए हैंडपंप (चापाकल) योजना में अविलंब डायवर्ट करे, और अति महत्वपूर्ण उत्तर कोयल नहर परियोजना को पूरा करने के लिए केंद्र - सरकार ने 16 हजार करोड़ रुपया की राशि भी दे दिया है. फिर भी महागठबंधन की सरकार इस महत्वपूर्ण योजना को पूरा ही नहीं होने देना चाहती है.

इसके बाद लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, मनोज कुमार सिंह ने कहा कि महत्वपूर्ण हडियाही नहर परियोजना को भी पूरा होना चाहिए. तभी ग्राउंड लेवल पर पानी होगा, और क्षेत्रीय जनता को पेयजल संकट से मुक्ति भी मिलेगी. इसके बाद लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, मनोज कुमार सिंह ने संवाददाता से बातचीत के क्रम में ही बिहार - सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार उग्रवाद पोषक है. अंत में लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, मनोज कुमार सिंह ने कहा कि औरंगाबाद जिला एवं गया जिला का इलाका पहाड़ी क्षेत्र है. इसलिए महत्वपूर्ण उत्तर कोयल नहर परियोजना एवं हडियाही नहर परियोजना को भी धरातल पर उतारने की जरूरत है. तभी क्षेत्रीय जनता को पेयजल संकट से मुक्ति भी मिल पायेगी.