पोस्ट ऑफिस के माध्यम से घर घर तक तिरंगा झंडा पहुंचाना ही मेरा लक्ष्य डाक अधीक्षक
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: ( बिहार ) मुख्यालय में बाईपास गायत्री मंदिर रोड स्थित डाक अधीक्षक, कार्यालय औरंगाबाद में तिरंगा झंडा को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया. इस आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डाक अधीक्षक, औरंगाबाद संजीत कुमार भगत ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि घर घर तिरंगा फहराने से देश भर में बहुत बड़ी राष्ट्रीयता भी झलकती है. जो इस बार माननीय प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी ने आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव के नाम पर देश भर में 13 अगस्त 2022 से लेकर 15 अगस्त 2022 तक घर घर तिरंगा झंडा फहराने के लिए समस्त देशवासियों से भी अपील किया है. जो देश के लिए एक अच्छी पहल है.
इसलिए हम लोगों का भी लक्ष्य है कि राष्ट्रीयता के नाते सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी आप लोगों के माध्यम से ही यह संदेश जन जन तक पहुंचाएं, ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी रह रहे सभी लोगों को धर घर में इसके लिए जागरूकता आए. इसी लिए आज हम लोगों ने भी आप लोगों को इसकी जानकारी देने के उद्देश्य से ही अपने कार्यालय में बुलाकर प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित किया है, क्योंकि बिना आप लोगों के सहयोग से इस मुहिम को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन जन तक पहुंचाना संभव नहीं है. इसलिए हम लोगों को भी आप लोगों से काफी उम्मीद है, कि आप लोगों के माध्यम से ही हम लोग इस मुहिम को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जन जन तक पहुंचा सकते है. इसलिए आप लोग भी हम लोगों को इस मुहिम में मदद किजिए.
इसके बाद जब मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने डाक अधीक्षक, औरंगाबाद संजीत कुमार भगत से सवाल किया कि आपके यहां वर्तमान यदि कोई भी व्यक्ति तिरंगा झंडा खरीदना चाहे, तो किस कार्यालय से यह तिरंगा झंडा उपलब्ध होगा. तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अभी हम लोगों के यहां प्रधान डाकघर या उप डाकघरों में ही यह व्यवस्था उपलब्ध है, जिसका कीमत मात्र 25 रुपए प्रति झंडा के हिसाब से है.
इसके बाद जब उपस्थित पत्रकारों ने सवाल किया की आपके कार्यालय से जो व्यक्ति तिरंगा झंडा क्रय करेगा. उस तिरंगा झंडा की साइज क्या होगी? तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए डाक अधीक्षक, औरंगाबाद ने बताया कि हमारे पोस्ट ऑफिस कार्यालय से झंडा खरीदने पर बहुत ही कम रेट पर यानी कि मात्र 25 रुपया में ही अच्छी क्वालिटी का तिरंगा झंडा उपलब्ध है. जिसका साइज भी 18" ( इंच ) / 27" ( इंच ) का है. जो बेहतर कपड़ा से भी तिरंगा झंडा बना हुआ है. हम लोगों के कार्यालय से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर घर घर तिरंगा झंडा पहुंचाने के उद्देश्य से ऑनलाइन आवेदन करने की भी सुविधा उपलब्ध है.
हम लोगों के कार्यालय से झंडा खरीदने के इच्छुक व्यक्ति जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे. वह सेंट्रल ऑफिस नई दिल्ली से ही संचालित है. हमारे कार्यालय में तिरंगा झंडा बेहतर क्वालिटी की सस्ती दरों पर उपलब्ध है. इसलिए अब हम लोगों को इसका डिमांड भी प्रत्येक स्थानों से अच्छा हो रहा है.