देश में जमहूरियत तमाम नागरिकों के लिए बेहतरीन उपहार हैः मौलाना खालिद रशीद दारूल उलूम फरंगी महल तीन दिवसीय गणतन्त्रता दिवस समारोह का आरम्भ

देश में जमहूरियत तमाम नागरिकों के लिए बेहतरीन उपहार हैः मौलाना खालिद रशीद दारूल उलूम फरंगी महल तीन दिवसीय गणतन्त्रता दिवस समारोह का आरम्भ


देश के तमाम नागरिकों के लिए जमहूरियत बेहतरीन उपहार है। अंग्रेजों के कब्जे से देश को आजाद कराने के बाद हमारे बुजुर्गो ने यहाॅ जमहूरियत के आधार पर हुकूमत की स्थापना की। उन्होने जमहूरियत की स्थापना और उसकी हिफाजत के सिलसिले में बड़ी कोशिशें कीं।  इन जमहूरियत की सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी है।
इन ख्यालात का इज्हार इमाम ईदगाह लखनऊ व काजी-ए-शहर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली नाजिम दारूल उलूम निजामिया फरंगी महल ने किया। वह आज दारूल उलूम में तीन दिवसीय गणतन्त्रता दिवस समारोह के अन्र्तगत दारूल उलूम और शाहीन एकेडमी के विद्यार्थियों के मध्य राष्ट्रीय ध्वज पेन्टिंग मुकाबले उद्घाटन कर रहे थे।
उन्होने कहा कि इस प्रकार के समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों और नयी पीढ़ी को अपने देश के ऐतिहास और अपने बुजुर्गो के कुर्बानियों से अवगत कराना है।
प्रतियिोगिता में विद्यार्थियों ने बड़े जोश से हिस्सा लिया। कामयाबी प्राप्त करने वालों को 26 जनवरी को ध्वजा रोहण के बाद पुरस्कार दिया जायेगा।
शुक्रिया