नगर परिषद दाउदनगर का चुनाव परिणाम घोषित

नगर परिषद दाउदनगर का चुनाव परिणाम घोषित
Daudnagar Municipal Council Election Results Declared

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) नगर पालिका आम निर्वाचन 2023 के तहत औरंगाबाद जिला अंतर्गत नगर परिषद, क्षेत्र दाउदनगर के अंदर शुक्रवार दिनांक - 0 9 जून 2023 को सभी 27 बड़ों के लिए संपन्न कराए गए चुनाव का मतगणना कराकर चुनाव परिणाम भी प्रशासन द्वारा घोषित कर दिया गया, जिसमें नगर परिषद क्षेत्र दाउदनगर के अंदर मुख्य पार्षद सीट पर अंजली कुमारी ने कुल - 4,811 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर विजेता बनी, और मीनू सिंह ने 4513 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पाकर उप विजेता बनी, एवं सोनी देवी ने कुल 1,582 मत प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त की. वहीं उप मुख्य पार्षद सीट पर चुनाव लड़कर कमला देवी नकुल 4,297 मत प्राप्त कर अथम विजेता बनी, और मंजू देवी ने कुल - 3,261 मत प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर उप विजेता बनी, एवं शबनम आरा ने कूल - 2,680 मत प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही. इसके अलावा वार्ड नंबर - 01 से वार्ड पार्षद के रूप में बबीता देवी ने कुल - 409 मत प्राप्त कर प्रथम विजेता बनी, एवं नीलम कुमारी ने कुल - 223 मत प्राप्त कर उप विजेता बनी.

वार्ड नंबर - 0 2 में सुमन कुमारी ने कुल - 318 मत प्राप्त कर विजेता बनी, एवं फुलवंती देवी ने कुल - 289 मत प्राप्त कर उप विजेता बनी. वार्ड नंबर - 03 में एहसान अहमद ने कुल - 213 मत प्राप्त कर प्रथम विजेता बने, एवं मोहम्मद कमल अहमद ने कुल - 166 मत प्राप्त कर उप विजेता बने. वार्ड नंबर - 04 में भूपेंद्र कुमार मिश्रा ने कुल - 385 मत प्राप्त कर प्रथम विजेता बने, एवं शकीला बानो ने कुल - 2 30 मत प्राप्त कर उप विजेता बनी. वार्ड नंबर - 05 में बसंत कुमार ने कुल 369 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर विजेता बने, एवं कुमार ने कुल - 307 मत प्राप्त कर उपविजेता बने. वार्ड नंबर- 0 6 में मोहम्मद सुहैल अंसारी ने कुल 736 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर विजेता बने, एवं आरिफ अंसारी ने कुल - 234 मत प्राप्त कर उपविजेता बने. वार्ड नंबर- 07 में राजू कुमार ने कुल -354 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर विजेता बने, एवं रामजन्म प्रसाद चौधरी ने कुल - 278 मत प्राप्त कर उपविजेता बने.

वार्ड नंबर - 0 8 में जय गोविंद प्रसाद ने कुल - 500 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर विजेता बने, एवं हसीना खातून कुल - 431 मत प्राप्त कर उप विजेता बनी. नंबर - 09 में गुंजा देवी ने कुल - 633 मत प्राप्त कर प्रथम विजेता बनी, एवं अनीता देवी ने कुल - 339 मत प्राप्त कर उप विजेता बनी. आठ नंबर - 10 में जगिया देवी ने कुल - 213 मत प्राप्त कर प्रथम विजेता बनी, एवं मालती देवी ने कुल - 199 मत प्राप्त कर उपविजेता बनी. वार्ड नंबर - 11 में संजय प्रसाद ने कुल - 298 मत प्राप्त कर प्रथम विजेता बने, एवं प्रमोद कुमार सिंह ने कुल - 173 मत प्राप्त कर उपविजेता बने. वार्ड नंबर - 12 में गुड़िया देवी ने कुल - 363 मत प्राप्त कर प्रथम विजेता बनी, एवं सुमित्रा देवी ने कुल - 178 मत प्राप्त कर उपविजेता बनी.

वार्ड नंबर - 13 में सोनी कुमारी ने 410 मत प्राप्त कर प्रथम विजेता बनी, एवं खुशबू कुमारी ने कुल - 287 मत प्राप्त कर उप विजेता बनी. वार्ड नंबर - 14 में सुशीला देवी ने कुल - 389 मत प्राप्त कर प्रथम विजेता बनी, एवं सोनू कुमार ने कुल -268 मत प्राप्त कर उपविजेता बने. वार्ड नंबर - 15 में संगीता देवी ने कुल - 275 मत प्राप्त कर प्रथम विजेता बनी, एवं सुधा कुमारी ने कुल - 196 मत प्राप्त कर उपविजेता बनी. वार्ड नंबर - 16 में प्रवीण कौशर ने कुल - 410 मत प्राप्त कर प्रथम विजेता बने, एवं दीपक कुमार ने कुल - 318 मत प्राप्त कर उपविजेता बने. वार्ड नंबर - 17 में मोतीलाल ने कुल - 245 मत प्राप्त कर प्रथम विजेता बने, एवं नारायण प्रसाद ताती ने कुल - 223 मत प्राप्त कर उपविजेता बने.

वार्ड नंबर - 18 में रूबी कुमारी ने कुल - 460 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर विजेता बनी, एवं निगवा देवी ने कुल - 338 मत प्राप्त कर उपविजेता बनी. वार्ड नंबर - 19 में बेबी देवी ने कुल - 386 मत प्राप्त कर प्रथम विजेता बनी, एवं सुमन कुमारी ने कुल - 112 मत प्राप्त कर उप विजेता बनी. वार्ड नंबर - 20 में रीमा देवी ने कुल - 233 मत प्राप्त कर प्रथम विजेता बनी, एवं सपना कुमारी ने कुल - 192 मत प्राप्त कर उपविजेता बनी. वार्ड नंबर - 21 में दिनेश प्रसाद ने कुल - 405 मत प्राप्त कर प्रथम विजेता बने, एवं शेष कुमार ने कुल - 182 मत प्राप्त कर उपविजेता बने. वार्ड नंबर - 22 में केदारनाथ सिंह ने कुल - 306 मत प्राप्त कर प्रथम विजेता बने, एवं नंद किशोर चौधरी ने कुल - 142 मत प्राप्त कर उपविजेता बने.

वार्ड नंबर - 23 में सीमा देवी ने कुल - 233 मत प्राप्त कर प्रथम विजेता बनी, एवं नीतू कुमारी ने कुल - 217 मत प्राप्त कर उप विजेता बनी. वार्ड नंबर - 24 में राधा रमन पूरी ने कुल - 229 मत प्राप्त कर प्रथम विजेता बने, एवं अनिल कुमार पाल ने कुल - 141 मत प्राप्त कर उपविजेता बने. वार्ड नंबर - 25 में पुष्पा कुमारी ने कुल - 332 मत प्राप्त कर प्रथम विजेता बनी, एवं रिंकी कुमारी ने कुल - 323 मत प्राप्त कर उपविजेता बनी. वार्ड नंबर - 26 में इंदु देवी ने कुल - 480 मत प्राप्त कर प्रथम विजेता बनी, एवं राधा देवी ने कुल - 348 मत प्राप्त कर उपविजेता बनी. संतोष कुमार ने कुल - 266 मत प्राप्त कर प्रथम विजेता बने, एवं सतीश कुमार ने कुल - 252 मत प्राप्त कर उपविजेता बने.

ध्यातव्य हो कि नगर परिषद क्षेत्र, दाउदनगर का मतगणना कार्य रविवार दिनांक - 11 जून 2023 को मुख्यालय स्थित किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय में संपन्न कराया गया. मतगणना के दिन दोपहर मैं इतनी अधिक गर्मी का मौसम था, और काफी लू भी चल रही थी,कि किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय परिसर के अंदर प्रशासन द्वारा लगाई गई किसी भी टेंट में सन्नाटा पसरा हुआ था और मीडिया सेंटर में भी मीडियाकर्मी नजर नहीं आए. संपन्न मतगणना का चुनाव परिणाम जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, कृष्णा कुमार द्वारा भी पुष्टि की गई है.