संपन्न हुआ जदयू जिला कार्यालय का उद्घाटन समारोह व जिला कार्यकारिणी का भी बैठक

संपन्न हुआ जदयू जिला कार्यालय का उद्घाटन समारोह व जिला कार्यकारिणी का भी बैठक
JDU district office and meeting of district executive also concluded

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) मुख्यालय स्थित दानी बिगहा के समीप जनता दल यूनाइटेड की बनी नई कार्यालय का उद्घाटन समारोह एवं जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यकारिणी का बैठक भी  शुक्रवार दिनांक - 09 जून 2023 को रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से दो बार लगातार विधायक रह चुके एवं वर्तमान औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हो गया.

इस बैठक में मुख्य रूप से मगध प्रमंडल कार्यक्रम प्रभारी, विद्यानन्द विकल एवं औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद तथा नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के भी पूर्व विधायक रह चुके वीरेंद्र कुमार सिंह, ओबरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी, सुनील यादव, जदयू प्रवक्ता औरंगाबाद, राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू सहित जिला के समस्त पार्टी पदाधिकारी, प्रखण्ड अध्यक्ष एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के निवर्तमान अध्यक्ष, कई स्थानों के पंचायत  अध्यक्ष भी उपस्थित हुए. जिला कार्यकारिणी की हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 जून 2023 से 21 जून 2023 तक सभी प्रखंडों में कार्यकारिणी का बैठक करा लेना है. 30 जून 2023 तक प्रदेश, जिलास्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के कमेटी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं पंचायत अध्यक्ष भी अपने दरवाजे पर नेम प्लेट तथा पार्टी का झंडा मकान के छत पर लगा लेंगे.

12 जून 2023 को कर्पूरी संवाद शुभारंभ होगा. भीम चौपाल वाला स्टीकर अनुसूचित जाति के प्रत्येक दरवाजे पर लगाने का अभियान भी जारी रखना है. महागठबंधन दलों की समन्वय मीटिंग कर कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन कर लेना है. 15 जून 2023 को केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ महागठबंधन दलों के प्रखंडों में आयोजित धरना में भी शानदार उपस्थिति दर्ज कराना है. पार्टी के आई0टी0 सेल को भी मजबूत बनाना है. प्रखंड कार्यकारिणी सदस्यों को पंचायत प्रभारी बनाना है. पंचायत कमेटी का भी लगातार बैठक करना है. 30 जून 2023 तक वैसे बूथों की सूची उपलब्ध करा देना है. जहां बूथ चेंज करना चाहते हैं. आर0एस0एस0 एवं भाजपा के अनुसूचित जाति तथा पिछड़ों में गुप्त प्रचार के खिलाफ जदयू महागठबंधन द्वारा भाजपा भगाओ, देश बचाओ, अभियान को भी आगे ले जाना है.