लोकसभा चुनाव 2024 तैयारी को लेकर गया में लोजपा (रामविलास) की हुई बैठक
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आप लोग प्रखंड कमेटी, पंचायत स्तर पर बूथ कमेटी बनाकर अविलंब माननीय जिलाध्यक्ष को सौंप दीजिए. ताकि ससमय पर पार्टी कार्यालय को सूचि सौंपा जा सके.
अजय कुमार पाण्डेय:
गया: (बिहार) आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी हेतू बुधवार दिनांक-06 मार्च 2024 को गया के एक निजी होटल में रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी एवम गया जिला सह प्रभारी, मनोज कुमार सिंह तथा गया जिलाध्यक्ष, दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया, कि पार्टी सुप्रीमो के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए प्रखंड कमेटी, पंचायत कमेटी का पूर्ण गठन करके अविलंब पार्टी कार्यालय को सौंप देना है.
इसलिए कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रकोष्ठों के प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष से अनुरोध है, कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आप लोग प्रखंड कमेटी, पंचायत स्तर पर बूथ कमेटी बनाकर अविलंब माननीय जिलाध्यक्ष को सौंप दीजिए. ताकि ससमय पर पार्टी कार्यालय को सूचि सौंपा जा सके.
इसके बाद रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी एवं गया जिला सह प्रभारी, मनोज कुमार सिंह तथा गया जिलाध्यक्ष, दिलीप कुमार सिंह ने मीटिंग में मौजूद सभी लोगों को हिदायत देते हुए कहा है, कि पार्टी में कुछ ऐसे लोग भी हैं. जो सिर्फ़ पद लेकर काफी लंबे समय से बैठे हुए हैं. लेकिन पार्टी हित में कार्य नहीं कर रहे हैं.
इसलिए आप लोगों से अनुरोध है, कि मामले को गंभीरता से लेकर थोड़ा सा समय निकालकर अविलंब प्रखंड कमेटी, पंचायत बूथ कमेटी बना करके सूची सौंप दीजिए.
ध्यातव्य हो कि इस बैठक में टेकारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, कमलेश शर्मा, प्रधान महासचिव, अंग्रेज पासवान, जिला उपाध्यक्ष, कौशल पासवान, संगठन मंत्री, सुबोध सिंह, महानगर अध्यक्ष, गोविंद प्रसाद, प्रदेश सचिव, विजय पासवान, किसान सेल महासचिव, राजीव रंजन सिंह, लेबर सेल जिलाध्यक्ष, दीपक आनंद, प्रखंड अध्यक्ष, संजय साव, ज्ञान प्रसाद गौतम, मानपुर प्रखण्ड अध्यक्ष, सरयू पासवान, बोधगया प्रखंड अध्यक्ष, हृदय शर्मा, धनंजय शर्मा, अनिल यादव, भुनेश्वर पासवान, शाहिद हुसैन, इमामगंज प्रखण्ड अध्यक्ष, राजेश पाण्डेय, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष, जमशेद आलम, जिला कार्यकारिणी सदस्य सहित सभी लोग मौजुद रहे.
इस कार्यक्रम समाप्ति पश्चात लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के गया जिला सह प्रभारी मनोज कुमार सिंह एवं गया जिलाध्यक्ष, दिलीप कुमार सिंह दोनों पार्टी के ही राष्ट्रीय सचिव एवं अतरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, अरविन्द कुमार सिंह के गया स्थित आवास पर पहुंचकर मुलाकात किया, क्योंकि बुधवार को ही पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के ज्येष्ठ सुपुत्र, प्रिय रंजन कुमार सिंह (बीटेक) एवं बहु अपराजिता सिंह (एम0बी0बी0एस0) का रिसेप्शन पार्टी भी था.