प्रखंड कार्यालय परिसर मदनपुर में सोमवार को लोजपा ( रामविलास ) प्रदेश महासचिव व समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह द्वारा जनहित मुद्दे पर एकदिवसीय धरना का किया गया है आयोजन
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के प्रदेश महासचिव, रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी व समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह द्वारा सोमवार दिनांक - 11 सितंबर 2023 को जनहित से जुड़ी हुई मुद्दे पर प्रखंड कार्यालय मदनपुर परिसर में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है! जिसमें रफीगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता भी भाग लेगी!
इसी मुद्दे पर जब संवाददाता ने मुलाकात के दौरान शनिवार दिनांक - 09 सितंबर 2023 को जिला मुख्यालय स्थित आवास पर ही लोजपा ( रामविलास ) के प्रदेश महासचिव व समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह से जब सवाल पूछा कि आगामी सोमवार को मदनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में जो आपके द्वारा एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया है! इसका मुख्य उद्देश्य क्या है! तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश महासचिव व समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि धन्यवाद! आप लोगों के माध्यम से हमारा जो उद्देश्य है! सरकार के पास जाए, और प्रशासनिक पदाधिकारी के पास जाए! धरना का कार्यक्रम है!
रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में दो प्रखंड रफीगंज और मदनपुर है! विगत साल और इस साल भी अल्प वर्षा के कारण सुखाड़ की स्थिति हो गई है! 80% किसान वहां धान की रोपनी नहीं कर पाये हैं! इसका मुख्य कारण है कि वहां सरकार की तरफ से ना नहर है, ना नलकूप की व्यवस्था है! पूरा किसान वर्षा पर निर्भर हैं! जिसके कारण से अल्प वर्षा हुई, तो सुखाड़ है, तो सरकार से किसानों के लिए मांग है कि प्रति एकड़ 20 हजार रुपया मुआवजा राशि दिया जाए! दूसरा अल्प वर्षा होने के कारण पेयजल की संकट है पूरे क्षेत्र में! कारण की जितना भी चापाकल और नल - जल है! उसका बोरिंग पूरी तरह से फेल है! आज उसके कारण से हमारी जनता जो है!
दो प्रखंड की विशेष कर मदनपुर और रफीगंज प्रखंड की! पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है, और उसके लिए सरकार से मांग है कि आपके द्वारा जो नल - जल का योजना कराया गया! उसका एक टीम बनाकर जांच करें, और नये तरीके से भूगर्भीय जल दोहन के कारण लेयर बहुत पानी का नीचे चला गया है! आप नया नलकूप का व्यवस्था करके चापाकल और इसका व्यवस्था करें! जिससे पेयजल का जल संकट दूर हो! तीसरा है कि बिजली विभाग की मनमानी विशेष कर मदनपुर और रफीगंज प्रखंड में! बिजली विभाग के जो अफसर हैं! एस0डी0ओ0 और जे0ई0! वो उपभोक्ताओं के साथ इतना ज्यादा गलत कर रहे हैं कि गरीब जो हैं! अति पिछड़ा आपको एस0सी0 / एस0टी0 जो भी किसान लोग हैं! ये इन पर झूठा मुकदमा कायम कर रहे हैं, और उसका उनके ऊपर केस करने के बाद 20 हजार, 30 हजार, 40 हजार रुपया की उगाही कर रहे हैं!
इसका मुख्य कारण है कि सरकार उनको दे दिया है बजट, कि आप इतना पैसा किसी भी हाल में जमा करें! अपना नौकरी बचाने के चक्कर में वहां के गरीब लोगों के साथ अत्याचार कर रहे हैं बिजली विभाग के कर्मचारी! बात है कि यहां इतना बड़ा जिला है, और यहां ए0सी0 तो बैठते हैं! लेकिन जो कोर्ट है बिजली विभाग का, वो गया में है! एफ0आई0आर जिस व्यक्ति पर होता है, तो उसको गया में जाकर कोर्ट में जमानत कराना पड़ता है! ये भी एक मांग है कि बिजली विभाग के केस का कोर्ट होना चाहिए औरंगाबाद में! चौथा जो है, ये हमारा मांग है कि पुलिस - प्रशासन पूरी तरह से यहां फेल है! यहां के अपराधियों के कब्जा में है पुलिस प्रशासन, और इनको तो अपराधी पर चलता नहीं है! दो माह के अंदर 6 से 7 हत्या हो गया, लूट हो गया दिन में! दिना दिन, रात में उन गरीब लोगों के साथ भदवा जैसा बाजार का जो मामला है!
आप देखे, साथ-साथ दुकानें जला दिया गया! एक विधवा जो अपने दुकान के भरोसे परिवार पालती थी! उसका दुकान को जला दिया गया! जब से महागठबंधन की सरकार बनी है! तब से पुलिस प्रशासन शिथिल हो गई है, और इनका अपराधियों पर से जो नकेल था, ढीला हो गया! इनसे अपराधी इनके बस के नहीं रह गए हैं, और हमारे क्षेत्र में भी उन गरीब लोगों के साथ अत्याचार कर रही है पुलिस! इनको अपराधी, चोर, डकैत नक्सलियों पर कोई दबाव नहीं है! लेकिन आम जनता को ये परेशान कर रही है!
ये चार मुद्दा के साथ हम लोग मदनपुर प्रखंड के ब्लॉक परिसर में एकदिवसीय धरना दे रहे हैं!
हमारी लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट, का विजन ले करके जो चली है, और उसका मुख्य उद्देश्य यही है कि गरीबों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ में हम आगे बढ़ रहे हैं, और उनको न्याय दिलाने की बात करनी है!