औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से एन0डी0ए0 प्रत्याशी को जीत दिलाने के उद्देश्य से रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी ने किया विभिन्न गांवों का दौरा

रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी ने भी उपस्थित लोगो को कहा कि माननीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो आदरणीय चिराग पासवान, बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक, माननीय जीतन राम मांझी तथा उपेंद्र कुशवाहा की गठजोड़ होने से रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में इस बार भारी बहुमत अवश्य मिलेगी.

औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से एन0डी0ए0 प्रत्याशी को जीत दिलाने के उद्देश्य से रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी ने किया विभिन्न गांवों का दौरा
Manoj Kumar ljp leader campaigning for NDA candidate

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) रफीगंज विधानसभा क्षैत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी एवं वर्तमान लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार दिनांक - 11 अप्रैल 2024 को अपने विधानसभा क्षेत्र में एन0डी0ए0 की ओर से तीसरी बार लगातार भाजपा प्रत्याशी बनाए गए सुशील कुमार सिंह को जीत दिलाने के उद्देश्य से विभिन्न गांवों का दौरा किया.

इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों ने भी पूर्व लोजपा प्रत्याशी, मनोज कुमार सिंह को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. वहीं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी ने भी उपस्थित लोगो को कहा कि माननीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो आदरणीय चिराग पासवान, बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक, माननीय जीतन राम मांझी तथा उपेंद्र कुशवाहा की गठजोड़ होने से रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में इस बार भारी बहुमत अवश्य मिलेगी. आप लोगों से भी अपील है कि दिल से मदद करके एन0डी0ए0 प्रत्याशी को बाध्य दिलाइए. तभी क्षेत्र का भी न्याय के साथ उचित विकास होगा. साथ ही आप लोग भी जानते हैं, कि निवर्तमान भाजपा सांसद, सुशील बाबू कर्मठ एवं सबसे सुयोग्य उमीदवार हैं.

ज्ञात हो कि रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, मनोज कुमार सिंह के साथ क्षेत्र भ्रमण में रफीगंज के पूर्व लोजपा प्रखंड अध्यक्ष, सुबोध पासवान, अवधेश पासवान, हरेंद्र सिंह, मंजू देवी सहित अन्य पार्टी कार्यकर्त्ता भी मौजूद थे.