महागठबंधन ने पत्रकारों की मांगों को घोषणा पत्र में किया शामिल | प्रेस क्लब और मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का वादा

Share this News

औरंगाबाद (बिहार): राज्य के हर प्रमंडल में प्रेस क्लब की स्थापना और पत्रकारों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य बीमा की सुविधा अब हकीकत बन सकती है। वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया (WJI) की बिहार इकाई द्वारा दिए गए कई महत्वपूर्ण सुझावों को महागठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है।

महागठबंधन ने अपने मेनिफेस्टो में स्पष्ट कहा है कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो पत्रकारों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा। साथ ही, राजधानी पटना सहित राज्य के सभी प्रमंडलों में प्रेस क्लब स्थापित किए जाएंगे और इनके लिए आवश्यक भवन व सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

ज्ञात हो कि वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया की बिहार इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों को ज्ञापन सौंपकर पत्रकार हित से जुड़ी मांगों और सुझावों को घोषणा पत्र में शामिल करने की अपील की थी। मंगलवार को महागठबंधन के सभी घटक दलों की सहमति से पत्रकारों से जुड़ी कुछ प्रमुख मांगों को मेनिफेस्टो में स्थान दिया गया।

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए WJI बिहार इकाई के अध्यक्ष भोलानाथ ने कहा कि महागठबंधन ने पत्रकारों की मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाया है, जिसका हम स्वागत करते हैं। हमें उम्मीद है कि आगे चलकर अन्य सुझावों पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब एन.डी.ए. को भी पत्रकारों की मांगों पर विचार कर उन्हें अपने घोषणा पत्र में शामिल करना चाहिए।

वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया की बिहार इकाई की इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए श्री भोलानाथ ने कहा कि पहली बार किसी राजनीतिक दल या गठबंधन ने पत्रकारों के हित में इस तरह के ठोस वादे किए हैं। इस संबंध में जानकारी वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय नरेंद्र भंडारी ने दी।

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *