औरंगाबाद (बिहार), शनिवार, 01 नवंबर 2025 — रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से एन.डी.ए. समर्थित जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रत्याशी सह समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह ने शनिवार को जनसंपर्क अभियान चलाते हुए दर्जनों गांवों का दौरा किया। उन्होंने मतदाताओं से आशीर्वाद और समर्थन देने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने आजाद नगर, सिरौंधा, बाबू बांध, बादाम, पिछूलिया, धोबी बिगहा, जुड़ाही, मुंशी बिगहा, कोइरी बिगहा, चिल्मी, पीतांबरा, ललटेन गंज, वकीलगंज मोड़ सहित आसपास के कई गांवों का भ्रमण किया।
गौरतलब है कि यह पूरा क्षेत्र मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी उमगा क्षेत्र में आता है, जिसे अति नक्सल प्रभावित और बनवासी क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। यहां आमतौर पर कई जनप्रतिनिधि जाने से भी कतराते हैं, लेकिन प्रमोद कुमार सिंह ने निडरता से लोगों के बीच जाकर संवाद किया।
उन्होंने प्रत्येक गांव में ग्रामीणों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें भरोसा दिलाया कि यदि जनता उन्हें अवसर देती है तो वे इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य न केवल चुनाव जीतना है, बल्कि ऐसे इलाकों तक विकास पहुंचाना है जो अब तक उपेक्षित रहे हैं।
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.
