समाजसेवी व लोजपा के संगठन महामंत्री ने जनप्रतिनिधियों से चिरैला मोड़ पर यात्री शेड एवं पेयजल व्यवस्था कराने की रखी मांग 

समाजसेवी व लोजपा के संगठन महामंत्री ने जनप्रतिनिधियों से चिरैला मोड़ पर यात्री शेड एवं पेयजल व्यवस्था कराने की रखी मांग 

अजय कुमार पाण्डेय / अनिल कुमार विश्वकर्मा की संयुक्त रिपोर्ट :

औरंगाबाद: ( बिहार ) रफीगंज प्रखंड अंतर्गत बघौरा पंचायत के चिरैला गांव निवासी, समाजसेवी व लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के संगठन महामंत्री, रणधीर कुमार सिंह ने समस्त जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि चिरैला गांव मोड़ के समीप यात्री शेड तथा पेयजल हेतु चापाकल व्यवस्था कराने की अति आवश्यकता है, क्योंकि इसी महत्वपूर्ण मुख्य पथ पर रफीगंज, चिरैला मोड़ होते हुए मथुरापुर तक दिन भर में लगभग 50 से अधिक टेंपो का परिचालन होता है! इसके अलावे चिरैला मोड़ पर ही चिरैला, चिरैली तथा चंद्राही तीनो गांवों का मुख्य केंद्र भी है! जहां तीनों गांवों के यात्री पहुंचकर टेंपो पकड़ने के लिए इंतजार करते हैं! 

साथ ही यह चिरैला गांव का मोड़ भी सुनसान स्थानों पर ही पड़ता है, और इसी मुख्य पथ को अब अंबा, भगवान भास्कर की नगरी देव, मदनपुर, कासमा, चिरैला, मथुरापुर, डीहा, कपसिया, मगध प्रमंडल का चर्चित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया होते हुए गया तक स्टेट हाईवे - 101 से भी जोड़ दिया गया है! इसलिए इस क्षेत्र में जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए मैं सभी जनप्रतिनिधियों से मांग करना चाहता हूं कि चिरैला मोड़ पर शीघ्र यात्री शेड एवं पेयजल हेतु चापाकल की व्यवस्था अवश्य करा दें, ताकि इस विकट समस्या से क्षेत्रीय जनता को लाभ मिल सके! जो काफी जनकल्याणकारी कार्य भी होगा!