आदर्श और विरासत का मिलन : स्टूडेंट्स को सशक्त बनाने के लिए एमएस धोनी ने की एलन के साथ साझेदारी

Cricket legend MS Dhoni has partnered with Allen to inspire students for success in education and sports. Through this collaboration, Dhoni encourages students to dream big and utilize Allen's online platform for expert guidance. The initiative aims to make quality education accessible to students across India, breaking geographical barriers.

आदर्श और विरासत का मिलन : स्टूडेंट्स को सशक्त बनाने के लिए एमएस धोनी ने की एलन के साथ साझेदारी
MS Dhoni partners with Allen to empower students

एमएस धोनी अपनी सफलता के अनुभवों से एलन स्टूडेंट्स को करेंगे प्रेरित

जयपुर : 6 दिसंबर 2024ः हर विद्यार्थी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से देश में एक बड़ी पहल हुई है। देश में शिक्षा और खेल जगत के दो आइकन का मिलन हुआ है। भारत में इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के क्षेत्र में प्रमुख नाम एलन ने क्रिकेट आइकन महेंद्र सिंह धोनी के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी शिक्षा व खेल के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन की भूमिका को परिलक्षित करती है। 

रांची से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मंच तक सफलता हासिल करने वाले धोनी का एलन के साथ जुड़ना संस्था के इस विश्वास को दर्शाता है कि यदि स्टूडेंट्स के पास सही तैयारी, अनुशासन एवं मार्गदर्शन हो तो उसका हर सपना पूरा हो सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में विश्वसनीय संस्थान एलन ने 5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के डॉक्टर और इंजीनियर बनने के सपनों को साकार करने में मार्गदर्शन दिया है। अब एलन भारत के ग्रामीण व दूरदराज इलाकों तक पहुंचने के लिए विस्तार कर रहा है और यह भी सुनिश्चित कर रहा है कि प्रत्येक छात्र को विश्वस्तरीय संसाधन उपलब्ध हों। अपने स्टडी कैम्पस और एलन ऑनलाइन के बड़े नेटवर्क के माध्यम से प्रयास है कि सफलता की खोज में कोई भी छात्र पीछे नहीं छूटे।

एलन ऑनलाइन अत्याधुनिक तकनीक और पर्सनलाइजेशन का उपयोग कर संस्थान की 36 से अधिक वर्षों की अनुभवी विरासत को स्टूडेंट्स को घर बैठे उपलब्ध करवा रहा है। एमएस धोनी के साथ मिलकर एलन छात्रों की भौगोलिक बाधाओं को दूर करने तथा अपनी क्षमता पर विश्वास करने के लिए प्रेरित करते हुए उनके दृष्टिकोण को मजबूत करेगा।

एलन के साथ जुड़ते हुए एमएस धोनी ने कहा, “जब एलन ऑनलाइन आपके साथ हो तो सपनों को किसी पिन कोड की आवश्यकता नहीं होती। अगर रांची का युवा दुनिया को जीत सकता है, तो मेरा मानना है कि समर्पण, उचित मार्गदर्शन और सकारात्मक मानसिकता के साथ सफलता संभव है - चाहे आप कहीं से भी हों।“

एलन के साथ एमएस धोनी की साझेदारी का अभियान एक चाय की टपरी पर छोटे शहर की आकांक्षाओं का सार प्रस्तुत करता है। इसमें धोनी जेईई व नीट पर चर्चा कर रहे स्टूडेंट्स को आश्चर्यचकित करते हैं। अपनी खास शैली में धोनी उन्हें अपने सपनों को पूरा के लिए प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें एलन ऑनलाइन से परिचित कराते हैं। वो कहते हैं एलन ऑनलाइन एक ऐसा मंच है जो देशभर के छात्रों को एक्सपर्ट फैकल्टीज का मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध करवाता है। एलन ऑफलाइन माध्यम में पहले से ही स्टूडेंट्स के लिए आईआईटी और शीर्ष सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश में सहायक रहा है।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ नितिन कुकरेजा ने साझेदारी पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “एमएस धोनी सहजता, संकल्प और उत्कृष्टता का प्रतिनिधित्व करते हैं और यही गुण एलन भी अपने हर छात्र में सम्प्रेषित करने का प्रयास करता है। भारत को विश्वकप में जीत दिलाने के लिए उनकी कप्तानी का सफ़र यह साबित करता है कि यदि महत्वाकांक्षा का उचित मार्गदर्शन से मिलान हो जाता है तो सब कुछ संभव है। धोनी के साथ मिलकर, हम सीमाओं के बंधन को तोड़ रहे हैं। यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि भारत के हर कोने के छात्र को एक समान तैयारी का वातावरण एवं संसाधन मिल सके। 

एलन ऑनलाइन की सीईओ आभा माहेश्वरी ने कहा, “तकनीक ने शिक्षा को बदल दिया है। अब लोकेशन और एक्सेस से जुड़ी चुनौतियां से ऊपर उठकर सभी को समान शिक्षा मिल रही है। एलन ऑनलाइन के माध्यम से हम अपनी कक्षाओं से सीधे छात्रों की स्क्रीन पर वही विश्वसनीय मार्गदर्शन और शैक्षणिक उत्कृष्टता ला रहे हैं और हमारे परिणाम यह साबित भी कर रहे हैं। एलन ऑनलाइन ने आईआईटी-जेईई 2024 में आल इंडिया रैंक-69 के साथ उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं। एलन ऑनलाइन के 112 छात्रों ने देश की शीर्ष आईआईटी कॉलेजों में प्रवेश प्राप्त किया और 100 से अधिक ऑनलाइन लाइव कोर्स के स्टूडेंट्स सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पहुंचे।

एमएस धोनी के साथ यह सहयोग गठबंधन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुगम बनाने की प्रतिबद्धता को बढ़ाते हुए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के क्षेत्र में एलन के नेतृत्व को मजबूत करेगा। एमएस धोनी की भागीदारी एलन के मिशन में विश्वसनीयता और प्रेरणा जोड़ती है, जो अलग-अलग पृष्ठभूमि के छात्रों और उनके परिवारों को बड़े सपने देखने एवं उन्हें साकार करने के लिए सशक्त बनाती है।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना 18 अप्रैल 1988 को हुई। वर्तमान में 7 देशों के साथ भारत के 25 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के 68 शहरों में अध्ययन केंद्रों के माध्यम से शिक्षा प्रदान कर रहा है। इन 68 शहरों में 200 से अधिक क्लासरूम कैंपस हैं। देश के 350 से अधिक शहरों में टेस्ट सेंटर हैं। स्थापना से अब तक 30 लाख से अधिक छात्रों ने एलन से मार्गदर्शन प्राप्त किया है। प्री-इंजीनियरिंग (जेईई-मेन और एडवांस्ड), प्री-मेडिकल (नीट-यूजी), प्री-नर्चर एंड कॅरियर फाउंडेशन (कक्षा 6 से 10, एनटीएसई और ओलंपियाड) की तैयारी के लिए भारत का अग्रणी कोचिंग संस्थान है। पिछले 15 वर्षों में एलन के 25 छात्रों ने इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है। 2024 में आईआईटी में प्रवेशित हर 4 में से 1 छात्र और एम्स में प्रवेशित हर 3 में से 1 छात्र एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से है।

एलन ऑनलाइन

एलन ऑनलाइन प्री-इंजीनियरिंग (जेईई-मेन और एडवांस्ड), प्री-मेडिकल (नीट-यूजी) और प्री-नर्चर एंड कॅरियर फाउंडेशन में एलन की विशेषज्ञता को ऐप के माध्यम से छात्रों तक पहुंचा रहा है। इससे एलन के एक्सपर्ट फैकल्टी और अध्ययन सामग्री तक स्टूडेंट्स की पहुंच सुनिश्चित हो रही है। साथ ही स्कोर जैसी व्यक्तिगत सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है।