प्रो अब्बास मेहदी की वैज्ञानिक सेवाएं वर्तमान युग के लिए एक प्रकाश स्तम्भ

prof-abbas-mehdhi-felicitated-at-india-islamic-center-lucknow

प्रो अब्बास मेहदी की वैज्ञानिक सेवाएं वर्तमान युग के लिए एक प्रकाश स्तम्भ
prof-abbas-mehdhi-felicitated-at-india-islamic-center-lucknow

प्रो0 अब्बास मेहदी वर्तमान युग के लिए एक प्रकाश स्तम्भ

लखनऊ 24 फरवरी 2023: प्रो० अब्बास अली मेहंदी की बहुमूल्य वैज्ञानिक सेवाएं वर्तमान युग के लिए एक मिसाल है जिसे अमेरिका की अधिकारिक संस्था ने मान्यता दी है. उनमें उच्च मानवीय गुण हैं. लखनऊ की किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी हो या ट्रामा सेंटर उन्होंने हर जगह अपनी व्यावसायिकता, उत्कृष्टता, प्रशासनिक क्षमता और शिष्टाचार की छाप छोड़ी है. ये विचार इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली चेयरमैन इस्लामिक सेंटर ऑफ इण्डिया ने व्यक्त किये. वो आज इस्लामिक सेन्टर में प्रो० अब्बास अली मेहदी के सम्मान आयोजन को संबोधित कर रहे थे.

गौरतलब है कि प्रो० मेहदी को हाल ही में एरा विश्वविद्यालय का कुलपति चुना गया है. मौलाना फरंगी महली ने प्रो० अब्बास मेहदी को उनके नए पद पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि प्रोफेसर मेहंदी की उम्र, स्वास्थ्य और क्षमताओं में खूब बरकत हो ताकि वो मखलूके खुदा की अधिक से अधिक सेवा कर सकें.

बैठक में इस्लामिक सेंटर रिलीफ कमेटी के संयोजक नजमुद्दीन अहमद फारूकी ने एरा विश्वविद्यालय के कुलपति का पद प्रो० मेहदी को सौंपे जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की.

उन्होंने अपनी तकरीर में प्रो० मेहदी के हालात और सेवाओं पर रोशनी डाली. डॉ० शाकिर हाशमी ने प्रो० मेहदी और उनके पिता के साथ अपने लंबे संबंधों का जिक्र किया. इस मौके पर मौलाना मुहम्मद मुश्ताक, मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीकी, मुहम्मद गुफरान अय्यूब अंसारी, आसिफुद्दीन अहमद, मुहम्मद खालिद, डॉ० अम्मार अनीस निगरामी, मौलाना मुहम्मद सुफियान और मुनीब अलवी ने भी बधाई दी.

उपस्थित लोगों ने प्रो० मेहदी को फूल देकर अपनी खुशी का इजहार किया. प्रो० अब्बास ने अपनी तकरीर में मौलाना खालिद रशीद और नजमुद्दीन फारूकी को विशेष रूप से और सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा कि मैं इस वक्त काफी इमोशनल हो रहा हूँ. यह सर्वशक्तिमान ईश्वर की मुझ पर विशेष कृपा है कि उसने मुझे अपने बन्दों की सेवा करने का अवसर दिया. उन्होंने अपनी शैक्षणिक और आधिकारिक जिम्मेदारियों का उल्लेख किया. उन्होंने कोविड - 19 के दौर में अपनी सेवाओं और अन्य स्थितियों पर रोशनी डाली.

- अफजल अली शाह, एडिटर एवं ब्यूरो चीफ लखनऊ