जम्होर थाना क्षेत्र अंतर्गत बतवा गांव निवासी कैलाश पाल हत्या मामले में नामजद 06 अभियुक्त हुए गिरफ्तार

जम्होर थाना क्षेत्र अंतर्गत बतवा गांव निवासी कैलाश पाल हत्या मामले में नामजद 06 अभियुक्त हुए गिरफ्तार

अजय कुमार पाण्डेय :

औरंगाबाद: ( बिहार ) विगत 22 जुलाई 2022 को जम्होर थाना क्षेत्र अंतर्गत बतवा गांव में दो पक्षों के आपसी जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में कैलाश पाल की हत्या कर दी गई थी. इसी संबंध में मृतक के पुत्र सोनू कुमार द्वारा प्राथमिकी के नामजद 12 अभियुक्तों के विरुद्ध जम्होर थाना कांड संख्या 190 / 2022 दिनांक 22 जुलाई 2022 को भारतीय दंड विधान की धारा 147 / 148 / 149 / 339 / 323 / 324 / 307 / 302 / 504 / 506 के तहत दर्ज की गई. इसके बाद कांड में अग्रेतर अनुसंधान करते हुए थानाध्यक्ष जम्होर द्वारा प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त सुरेंद्र पाल, विक्रम पाल, सगुनी पाल, पंकज पाल, सोनझरी देवी, सोहराई पाल यानी कि कुल 06 लोगों को घटना में प्रयुक्त हुए कुदाल के साथ गिरफ्तार किया गया है. प्राथमिकी के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. 

इसके अलावे विगत 11 जुलाई 2022 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंशी बिगहा गांव में भी सुदर्शन शर्मा की हत्या जमीनी विवाद को लेकर ही कर दी गई थी. तब इस संदर्भ में मृतक के पुत्र बादल कुमार द्वारा 12 नामजद एवं 05 अन्य अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुफस्सिल थाना कांड संख्या 246 / 2022 दिनांक 11 जुलाई 2022 भारतीय दंड विधान की धारा 147 / 302 /120बी0 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज की गई थी. 

इस कांड में भी अग्रेतर अनुसंधान करते हुए थानाध्यक्ष मुफस्सिल द्वारा प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त, राजा कुमार को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया है. जो नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरातपुर निवासी है. शेष बचे प्राथमिकी के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. इन दोनों मामले में विभागीय प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया गया है.