मोहब्बत की बात का भ्रम फैलाने वाले हताश होकर अब बो रहे है बिहार में नफरत के बीज: प्रमोद सिंह

Share this News

औरंगाबाद: (बिहार) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से एन.डी.ए. के प्रबल संभावित दावेदार प्रत्याशी, प्रमोद कुमार सिंह ने इंडिया गठबंधन के नेताओं पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है, कि महागठबंधन के मंच से इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां को गाली दिलवाया जा रहा है. क्या यह किसी भी दृष्टिकोण से उचित है.

इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के वरीय नेता राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा है, कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मोहब्बत के नाम पर पूर्व में भी भ्रम फैलाया, और अब वोटर अधिकार यात्रा के नाम पर पूरे बिहार को भी बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं. जब वोटर अधिकार यात्रा सफल नहीं हुआ, तो अपने मंच से प्रधानमंत्री की स्वर्गीय मां को गाली दिलवाने का काम कर रहे हैं.

आखिर जेब में संविधान की किताब लेकर घूमने वाले और बार – बार लोकतंत्र खतरे में है, का नारा लगाने वाले राहुल गांधी यह तो बताएं कि क्या किसी पार्टी के मंच से संवैधानिक और देश के गरिमामयी पद पर आसीन प्रधानमंत्री की स्वर्गीय मां को गाली दिलवाना संविधान को तार – तार करना नहीं हैं. जिनके खानदान ने हमेशा संविधान के वर्णित अधिकारो का हनन किया. देश में आपातकाल ( इमरजेंसी ) लगाई.

अपने शासनकाल में संवैधानिक पदों का लगातार दुरुपयोग किया हो. अब वही संविधान को खतरे में बता रहे हैं. स्थिति वर्तमान ऐसी हो गई है, कि इंडिया गठबंधन हवा – हवाई हो चुकी है. सभी क्षेत्र के लोगों में इनके महा जंगलराज का आतंक आज भी कायम है. बिहार में सत्ता वापसी का लाख प्रयास क्यों न कर लें. लेकिन अब इनकी दाल गलने वाली नहीं है.

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *