तालकटोरा स्टेडियम में महाराजा अग्रसेन जयंती का भव्य आयोजन धूमधाम से हुआ सम्पन्न

Share this News

नई दिल्ली, 7 सितम्बर 2025 : अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन दिल्ली प्रदेश (पंजी.) के तत्वावधान में राजधानी के प्रतिष्ठित तालकटोरा स्टेडियम में रविवार को महाराजा श्री अग्रसेन जयंती का भव्य आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक सांस्कृतिक समारोह की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री देशबंधु गुप्ता ने की।

कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री प्रदीप मित्तल का सान्निध्य प्राप्त हुआ। मुख्य उद्बोधनकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन जयंती की बधाई देते हुए कहा कि हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए प्रयास करना चाहिए क्योंकि महाराजा अग्रसेन जी का समानता का संदेश हमें यही करने कीं प्रेरणा देता है। आपने श्री देशबंधु गुप्ता व उनकी टीम को समाज में रोजगार देने की दिशा में कार्य करने के लिए बधाई दी।

प्रेरणास्रोत के रूप में वीपी ग्रुप के चेयरमैन श्री सत्यप्रकाश गुप्ता के सुपुत्र श्री दीपक गुप्ता उपस्थित रहे।

उद्घाटनकर्ता के रूप में वीपी क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री विपिन गुप्ता , मुख्य अतिथियों में वर्ल्डफा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री प्रमोद गुप्ता, कैंटाबिल इंडिया लिमिटेड के सीएमडी श्री विजय बंसल उपस्थित रहे।

दीप प्रज्ज्वलनकर्ता बॉडीकेयर इंटरनेशनल लिमिटेड के निदेशक श्री मिथुन गुप्ता, एस.एस. बिल्डटेक वेंचर के चेयरमैन श्री संजीव सिंगला, साई डॉक्यूमेंट एवं साई एसोसिएशन से जुड़े प्रमुख समाजसेवी एडवोकेट भीम सैन मित्तल तथा ज़िरकॉन शुगर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री सुशील सिंगला ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे। इनमें श्री रमेश गुप्ता मैनेजिंग डायरेक्टर Revex Plasticisers Pvt. Ltd., श्री पवन कुमार जिंदल फर्म पार्टनर Standard Industrial Store, श्रीमती आर्शी जैन संस्थापक Aarshi’s Matrimonial Solutions, डॉ. विरेन्द्र गर्ग प्रेजिडेंट गौधाम महातीर्थ पथमेरा, डॉ. डी. के. अग्रवाल चेयरमैन एवं एम.डी. SMC Capitals Ltd., श्री जी.एन. गुप्ता चेयरमैन Urja Global Ltd., श्री अरविंद गुप्ता चेयरमैन Surya Group तथा समाजसेवी श्री मोहन लाल विशेष रूप से सम्मिलित हुए।

समारोह का शुभारंभ दोपहर 12 से दिल्ली के 272 मुख्य टीम वार्ड अध्यक्ष, 272 महिला टीम वार्ड अध्यक्ष व 272 युवा टीम वार्ड अध्यक्ष सम्मान के साथ हुआ।

प्रतियोगिता में वैश्य समाज के प्रतिभागियों से भगवान श्रीराम एवं महाराजा श्री अग्रसेन जी से संबंधित 50 प्रश्न पूछे गए। प्रतिभागियों ने लिखित रूप में उत्तर प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को क्रिस्टल डिनर सेट, द्वितीय विजेता को इलेक्ट्रिक केतली तथा तृतीय विजेता को डीप फ्राई पैन भेंट किए गए।

इसके अतिरिक्त, 50 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट स्वरूप लंच बॉक्स दिए गए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने संगठन द्वारा दिए गए।

इसके पश्चात 3 बजे से AGM आयोजित हुई, जिसमें संगठन के महामंत्री श्री सुभाषचंद गुप्ता ने महामंत्री की रिपोर्ट व गत AGM की रिपोर्ट, कोषाध्यक्ष श्री अशोक सातरोडिया ने वर्ष 2024-25 का वित्तीय जानकारी प्रस्तुत की जिंसें सर्वसम्मति से पारित किया गया ।

अध्यक्ष श्री देशबंधु गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में संगठन के उद्देश्यों एवं सेवा कार्यों की जानकारी दी और सभी स्पोंसर्, अतिथियों, पदाधिकारियों और सदस्यों के सहयोग का आभार प्रकट किया ।

शाम 4 बजे से शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे स्टेडियम का माहौल भक्तिरस और देशभक्ति से सराबोर कर दिया। मंच पर प्रस्तुत नाटिकाओं और नृत्यों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रमुख आकर्षण में
• “देवी तुलसी ने भगवान गणेश जी को दो विवाह करने का श्राप क्यों दिया” (नाटिका)
• “महादेव के अनोखे भक्त ढिंडा ने की शिवलिंग पर अपनी आँखें अर्पित” (नाटिका)
• “एक रुपया एक ईंट” (महाराजा अग्रसेन जी पर आधारित नाटिका)
• “मिशन सिंदूर” (देशभक्ति नृत्य-नाटिका)
• “शहीद भगत की क्रांति की ज्वाला” (नृत्य-नाटिका)
• “पुरानी फिल्मी चित्रहार” (नृत्य) शामिल थे| इन प्रस्तुतियों ने धार्मिक, सांस्कृतिक और देशभक्ति मूल्यों का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।

समारोह के अन्य विशेष आकर्षण में कार्यक्रम में प्रवेश करते ही सभी प्रतिभागियों को लकी ड्रॉ बैंड दिए गए, जिसके माध्यम से ₹5100 मूल्य के 10 लकी ड्रॉ निकाले गए। यह आयोजन श्री विपिन गुप्ता (एम.डी., वीपी क्रिएशन) की ओर से आयोजित किया गया।
• सबसे पहले पहुंचने वाली 500 महिलाओं को श्री प्रमोद गुप्ता (एम.डी., वर्ल्ड ग्रुप) की ओर से लंच बॉक्स प्रदान किए गए।
• प्रत्येक प्रतिभागी को संगठन की ओर से मोबाइल फोन स्टैंड भेंटस्वरूप प्रदान किया गया।
• प्रारंभिक 500 महिलाओं को VLCC की ओर से फ्री गिफ्ट वाउचर दिए गए, जिनसे वे हेयर कट, ब्लो ड्राय या नेल आर्ट सेवाएं प्राप्त कर सकेंगी।
• इसी क्रम में धर्मशीला नारायण हेल्थ हॉस्पिटल की ओर से महिलाओं को फ्री कैंसर स्क्रीनिंग कूपन भी प्रदान किए गए।

होली मंगल मिलन, स्थापना दिवस, तीज उत्सव एवं महाराजा अग्रसेन जयंती इन चारों भव्य आयोजनों के लिए सिल्वर स्पॉन्सर्स के रूप में समाज के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं समाजसेवियों ने सहयोग प्रदान किया। इनमें HITECH माइक्रो इंडस्ट्रीज़ प्रा. लि. के डायरेक्टर श्री राकेश कुमार गुप्ता (हाइटेक), गेलॉर्ड फैशन के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रमेश गर्ग, टी.आर.वी. स्पोर्ट्स लि. के चेयरमैन श्री त्रिलोकी नाथ, प्रमुख समाजसेवी श्री अमित गोयल, लक्ष्मी बर्तन भंडार के डायरेक्टर श्री सुरेश कुमार ऐरन एवं श्री सुशील कुमार ऐरन, Wedlock Matrimonial Services से श्री अभिषेक सिंघल, गोयल मोटर्स के श्री संजय कुमार गोयल, पन्नालाल ओमप्रकाश सर्राफ के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री ओमप्रकाश सर्राफ, Busy Accounting Software के संस्थापक श्री दिनेश गुप्ता, सतमोला ग्रुप के चेयरमैन श्री अनिल मित्तल, ईस्ट पंजाबी बाग के सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री वासुदेव गोयल, स्पार जियो इन्फ्रा प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सतीश रामकुमार गोयल, श्री सुभाष जिंदल चेयरमैन प्राइमा ग्रुप, गोयल एंटरप्राइजेज के सीईओ श्री ललित अग्रवाल, कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रा. लि. के चेयरमैन श्री रामगोपाल गोयल, युवा समाजसेवी श्री सोहित जैन, मित्तल पेपर्स कंपनी के प्रोप्राइटर श्री लक्ष्मी मित्तल, गुप्ता रियलटेक के डायरेक्टर श्री अनिल गुप्ता, अभिनंदन वाटिका के चेयरमैन श्री अविनाश बंसल, कॉन्टिनेंटल मिल्कोज इंडिया लि. के चेयरमैन श्री एस. एस. अग्रवाल, वेलकम इंडेक्स एस्टेट प्रा. लि. के श्री नीरज कुमार अग्रवाल, क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लि. के चेयरमैन श्री नंदकिशोर अग्रवाल, आर.के. सीड फार्म्स के मैनेजिंग पार्टनर श्री रामकिशोर अग्रवाल, पार्कर बिल्डर्स प्रा. लि. के डायरेक्टर श्री रविन्द्र मोहन गर्ग, बंगाली स्वीट्स के चेयरमैन श्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल तथा माँ संतोषी सिलेक्शन के डायरेक्टर श्री बलराज गुप्ता शामिल हैं।

शाम 6 बजे से अतिथि सम्मान कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन संगठन के मुख्य सलाहकार श्री पवन सिंघल ने करते हुए सभी अतिथियों का सम्मान अध्यक्ष श्री देशबंधु गुप्ता और कोर कमेटी सदस्यों ने किया।

कार्यक्रम में सभी के लिए दोपहर व रात्रि भोजन की सुंदर व्यवस्था की गई थी।

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *